india or bharat, Bharat, G-20, इंडिया बनेगा भारत ? / India to be Bharat 1st News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने इस हफ्ते के जो G-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले मेहमान थे उनको एक Night Dinner का निमंत्रण भेजा था जिसमें India के स्थान पर संस्कृत शब्द जोड़ दिया जिससे बहुत हंगामा मच गया है।
क्या India को आधिकारिक तौर पर भारत के नाम से जाना जाएगा तारीख 9 सितंबर को होने वाली की-20 नाइट डिनर के निमंत्रण के बाद बहुत सारे सवाल जवाब खड़े होने लगे हैं जिस चीज में सभी का ध्यान खींचा हुआ है India के राष्ट्रपति की जगह पर भारत के राष्ट्रपति का उपयोग किया गया है वहीं संसद का एक विशेष सत्र भी है इसलिए लोग पॉइंट जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि आगामी संसद सत्र में सरकार India को भारत में बदलने का प्रस्ताव रहेगी अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब .In डोमेन का उपयोग करने वाली वेबसाइट के लिए एक प्रकार का पहचान संकट होगा।
इंडिया बनेगा भारत ? / India to be Bharat 1st News
India को भारत करने वाला यह सिलसिला बहुत गर्मी में चल रहा है कुछ लोग यह भी ट्वीट कर रहे हैं कि हमें डोमेन नेम .In ही रखना पड़ेगा क्योंकि भारत का फिर बीच हो जाता है और .BH तो बर्लिन के पास है
.In के बारे में बात करने से पहले लिए इंडिया और India के बारे में बात करते हैं फिलहाल हम अपने देश को दोनों नाम से जानते हैं और पुकारते भी हैं भारतीय संविधान में India और भारत दोनों शब्दों का उपयोग किया गया अंतर है अगर किसी चीज में तो वह है भाषा में अंग्रेजी में देश को India कहा जाता है और हिंदी में कहा जाता है भारत अगर अटकल सच हुई तो देश को हिंदी अंग्रेजी चाहे कोई भी भाषा ले लो सब भाषाओं में भारत ही कहा जाएगा जो कि कहीं ना कहीं एक बहुत अच्छा पहचान बन रहा है भारत का।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस सप्ताह समूह में g20 सम्मेलन में भाग लेने वाले मेहमानों को एक नेता भेजो और उसमें नाइट डिनर के निमंत्रण में भारत नाम से संस्कृत शब्द से बदल दिया है जिससे अटकल है तो शुरू हुई है देश के नाम अधिक तारीख तौर पर बदल दिया जाएगा।
इंडिया बनेगा भारत ? / India to be Bharat 1st News
इस मामले को बहुत सारे नेता लोग अपनी-अपनी तरह से सुझाव दे रहे हैं दूसरी पार्टी के लोग इसमें कमियां निकाल रहे हैं वहीं भाजपा के लोग बता रहे हैं उसके फायदे लेकिन जनता का राय जानना होगा की जनता का सोच क्या है मंगलवार को जी-20 में उपस्थित लोगों को भेजे गए निमंत्रण में द्रौपदी मुर्मू ने India के राष्ट्रपति की जगह पर भारत के राष्ट्रपति रूप में संदर्भित किया गया है
- how to invest in share market / how to invest in mutual funds Easy in 5 Steps
1 thought on “इंडिया बनेगा भारत ? / India to be Bharat 1st News”